आरा मशीन के सामने से ही पिकअप पर लदी पड़ी सागौन की अवैध लकड़ी  बरामद की गई

March 25, 2021 11:31 AM0 commentsViews: 402
Share news

अभिषेक आग्रहरि

फरेंदा, महराजगंज। गोरखपुर डिपो के फरेंदा वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी का कारोबार वर्षों से बड़े पैमाने पर होता है। पहले यह कारोार रात के अंधेरे में अंजाम दिया जाता है, परन्त अब बैखौफ तस्करों ने यह धंघा दिन के उजाले में शुरू कर दिया है। अर्थात अब वन की अवैध कटान दिन के उजाले में बेरोक टोक चलने लगी है।

बताया गा है कि गत दिवस  बन विभा की टीम ने फरेन्दा शहर स्थित गुप्ता आरा मशीन के ठीक सामने से सोलह बोटा अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की। लकड़ी यूपी 56 टी 2172 नामक पिकअप पर लदी थी। उसकी सूचना मुखबिर से मिलने के बाद बन विभाग की टीम ने मौक से तस्करों को धर दबोचा।

बताते हैं कि लकड़ी के साथ मौजूद व्यक्ति से पूछताछ में पता चला कि यह लकड़ी निरनाम पूर्वी के टोला लेदवा के एक किसान से खरीदे हैं। जो बिना परमिट के काट कर लाई गई है। वन विभाग की टीम ने लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर आरा मशीन मालिक को सुपुर्द कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

इस बावत रेन्जर विजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि लकड़ी बरामद कर ईश्वर चंद यादव के खिलाफ 4/10 ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत वन अधिनियम की धारा तहत कार्यवाही की गई है ।

 

 

 

 

 

Leave a Reply