हरिशंकर सिंह ने परिवर्तन यात्रा रैली में दिखाई ताकत

December 6, 2016 3:03 PM0 commentsViews: 339
Share news

एम. आरिफ

harishankar

इटवा, सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील मुख्यालय पर आयी भाजपा की परिवर्तन रैली  में विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी हरिशंकर सिंह ने अपनी ताकत दिखाते हुए रैली का भव्य स्वागत किया। दर्जनों बाइक सवारों की अगुवाई करते हुए हरिशंकर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी की मजबूत दावेदारी ठोकी।

इस दौरान माइक थामते ही हरिशंकर सिंह ने भाजपा की नीतियों तथा कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी तथा भारत भ्रष्टाचार व आतंकवाद मुक्त होगा ।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। तथा प्रदेश सरकार गुंडागर्दी, बलात्कार, भ्रष्टाचार आदि ऐसे मामलों को तूल दे रही है।जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई है। जनता सपा की गलत नीतियों के कारण आम जनमानस में हतासा है और वह इससे मुक्ति के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर देख रही है।

Leave a Reply