सिद्धार्थनगर में एचडीएफसी बैंक के दूसरी शाखा का डीएम ने किया उद्घाटन

April 13, 2023 8:39 PM0 commentsViews: 542
Share news

अजीत सिंह 


सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय पर बांसी स्टैंड के पास गुरुवार को एचडीएफसी बैंक के दूसरे शाखा का उद्घाटन हुआ। जिलाधिकारी संजीव रंजन व मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में एचडीएफसी बैंक का आठवां शाखा खुल रहा है़। यह एक सुव्यवस्थित बैंक हैं और ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करता है।

क्लस्टर हेड करुणा सागर त्रिपाठी ने कहा कि हमेशा हमारा यही लक्ष्य रहता है, कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दी जाए। ग्राहकों की मांग को देखते हुए यह शाखा खोली गई है। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए यह कहा कि आप लोगों की मेहनत, लगन व समर्पण तथा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के कारण बैंक हमेशा अग्रणी रहता है।

शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने आगन्तुको का अभिनन्दन व्यक्त किया। इस दौरान उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी , सईद अहमद, संतोष विश्वकर्मा, अभय श्रीवास्तव, इंद्रसेन सिंह, लालजी यादव, अरुण सिंह, राजू छापड़िया, अभिषेक अग्रहरि, मो. असलम खां, उमाशंकर पांडेय, कमलेश कर पाठक, रीमा यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply