एचडीएफसी बैंक में भीषण आग, कोतवाल समेत चार घायल, भारी नुकसान की आशंका

November 23, 2024 1:42 PM0 commentsViews: 673
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उपनगर बांसी स्थित एचडीएफसी बैंक में शनिवार सुबह आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से बुझाना शुरू किया तो फायर सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे आग बुझा रहे बांसी के थानाध्यक्ष रामकृपाल शुक्ला सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी झुलस गए। घटना सुबह 7 बजे की बताई जाती है। आग लहने का कारण । स्पस्ट कोई नही बता पा रहा है। घायलों का बांसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

बांसी कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैंक से सुबह सात बजे धुआं उठता हुआ देख कर पूरे कस्बे में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाल रामकृपाल शुक्ल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सुबह का समय होने के कारण बैंक बन्द था और कूई भी कर्मी वहां मौजूद नहीं था। बताते हैं कि मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग बुझाई जा रही थी कि इसी दौरान आग बुझाने के लिए रखे गए फायर सिलेंडर में भी विस्फोट हो जाने से स्थिति और भयानक हो गई तथा आग बुझाने में लगे इंस्पेक्टर का हाथ और चेहरा व चार अन्य पुलिसकर्मियों के हाथ व चेहरे झुलस गये।

सभी घायल पुलिस कर्मियों को तत्कल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी पहुंचाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इसी के साथ वहां मौजूद भीड़ की सहायता से कोई एक घंटे बाद आग पर भी काबू पा लिया गया। इसकी सूचना पाकर एक एक कर बैंक कर्मी भी वहां पहुंचने लगे थे। बैंक में आग से किन अभिलेख और अन्य क्षति के आंकलन के लिए बैंक कर्मी लगे हुये हैं। लेकिन लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। एक कर्मी का कहना है कि इसका ब्यौरा बता पाने में समय लगेगा।

हालांकि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है मगर अभी तक इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो सकी है।

Leave a Reply