सीएमओ सिद्धार्थनगर की कार गुमटी में घुसी, चार घायल, ग्रामीणों ने सीएमओ को जम कर पीटा

May 16, 2016 11:44 AM0 commentsViews: 384
Share news

नजीर मलिक

www

सिद्धार्थनगर। अपनी कार से गोरखपुर जा रहे सीएमओ सिद्धार्थनगर की कार फरेंदा के आगे छितही चौराहे पर एक गुमटी में घुस गई,। इस हादसे में चार लोग घायल हो गये। गुस्साए ग्रामीणों ने सीएमओ जी सी श्रीवास्तव की जम कर पिटाई की और कार में भी तोडफोड़ की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीएमओ को बचाया।

बताया जाता है कि सीएमओ जीसी श्रीवास्तव कल सायं निजी कार से गोरखपुर जा रहे थे। आनन्दनगर से आगे छितही चौराहे के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और वह एक झोपड़ी में जा घुसी। इससे वहां अफरा तफरी फैल गईं।

बताते हैं कि इस घटना में सुनील प्रजापति, अभिषेक पांडेय, अभिषेक कुमार, अश्वनी मिश्र व स्वयं सीएमओ भी चोटिल हो गये। इसके बाद पुलिस के पहुंचने के पहले ही गुस्साई भीड़ ने सीएमओ पर हमला बोल दिया और पुलिस के पहुंचने तक उनकी पिटाई करते रहे।

बाद में पुलिस ने समझा बुझा कर लोगों को शांत किया। एसओ फरेंदा दिलीप शुक्ला ने बताया कि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी हैं। तहरीर पर ही मुकदमा दर्ज होगा। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रही है। स्वयं सीएमओ अभी सदमे में हैं। वह घटना के बारे में कुछ बताने की हालत में नहीं हैं।

Leave a Reply