स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक करेगी हेल्थ एंड वैलनेस मेसेंजर टीम
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आयुष्मान भारत के अंतर्गत चलाये जा रहे “स्कूल हेल्थ प्रोग्राम” के तहत प्रदेश के सभी परिषदीय कम्पोज़िट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हेल्थ एंड वेलनेस मैसेंजर टीम का गठन किया जा गया है। यह टीम विद्यालय एवं अपने पास पड़ोस में बच्चों एवं लोगों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी।
इस टीम का नेतृत्व स्कूल के शिक्षक करेंगे जिन्हे हेल्थ अम्बेसडर बनाया गया है एवं प्रशिक्षित भी किया गया है। लोटन क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पननी में सहायक अध्यापक दया शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में इस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
अनुदेशक राज कुमार एवं अनुपम को हेल्थ एंड वेलनेस अम्बेसडर तथा आकांक्षा साहनी, दीपू रावत, खुशबू, संजना पाण्डेय, प्रियांशू, नीतेश मौर्य आदि छात्रों को हेल्थ एंड वेलनेस मेसेंजर बनाया गया है। सभी बच्चों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी लोटन शिवकुमार, विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक बाबूराम, अनुदेशक भानु प्रताप, अनुपम उपस्थित रहे।