स्वास्थ्य शिविर लगा, सैकड़ों का निशुल्क इलाज
ओजैर खान
बढ़नी, सिद्धार्थनगर। इस गाँव में जब कोई बीमार पड़ता है तो ग्रामीण उसे 20 किमी दूर स्वास्थ्य केंद्र में दिखाने जाते हैं। जिन डॉक्टर्स को दिखाने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी, आज उनके गाँव में ही डॉक्टर आए और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। यह गाँव है नेपाल सीमा से सटे बढ़नी ब्लॉक का पथरदेईया, जहां पर अहमद सेवा संस्थान द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
बड़ी संख्या में शिविर में उमड़े ग्रामीण
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में फार्मासिस्ट ज़रार अहमद, हेल्थ सुपरवाईजर राजकुमार और रामकिशन चौधरी, एएनएम वंदना यादव, गीता यादव, आँगनबाड़ी से नैना देवी शामिल हुए। इस दौरान महिला वंदना ने हिमोग्लोबिन की जांच करवाई। वहीं, 70 वर्षीय सोमना देवी की भी स्वास्थ्य जांच हुई और उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं।
इसी तरह शिविर में 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। वहीं, शिविर में डॉक्टर ने ग्रामीणों को निरोग रहने के बारे में भी सलाह दी। अहमद सेवा संस्थान के सचिव अब्दुल कादिर के प्रयास से इस गावँ में स्वास्थ शिविर का आयोजन हुआ।