बीस लाख की हेरोइन बरामद, तस्कर जेल भेजा गया

November 12, 2017 4:47 PM0 commentsViews: 519
Share news

दानिश फ़राज़ 

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। मुकामी थानांतर्गत ग्राम बढ़नी लाला के एस. एस. बी. चेकपोस्ट पर एक व्यक्ति 1.95 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया।जिसे मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 20 लाख बताई जाती है।          

मिली जानकारी के मुताबिक बढ़नी लाला के एस एस बी चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग चल रही थी। एक व्यक्ति औनींद्र सुनार पुत्र हरिराम सुनार निवासी कृष्णा नगर थाना कृष्णा नगर जिला कपिलवस्तु नेपाल को 1.95 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है। अभियुक्त को मुकदमा संख्या 2730/17धारा 8/21 एन डी पी एस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव के चलते पुलिस बहुत सावधानी बरत रही है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एस एस बी के सहयोग से अभियुक्त पकड़ में आ सका है । इस दौरान व.उ.नि. हौसिला प्रसाद यादव, उ.नि. रामानन्द यादव, .उ.नि. बृजलाल बिश्नोई,  सहित सुशील कुमार, संजीव कुमार, विजय कुमार, विनीत शुक्ला, जीतेन्द्र गौतम, संजय चौधरी, हरिकेश यादव  मौके पर मौजूद रहे।

 

Leave a Reply