साढ़े चार लाख की हेरोइन समेत एक गिरफ्तार

February 7, 2017 11:11 AM0 commentsViews: 534
Share news

सग़ीर ए खाकसार

ssb

बढ़नी, सिद्धार्थ नगर। एसएसबी  बढनी ने  उपनगर के करीब 22ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर  ढेबरुआ पुलिस के सिपुर्द कर दिया है।हेरोइन की कीमत लगभग 4 लाख 40 हज़ार रुपये आंकी गयी है।

 एसएसबी के शैलेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिये मीडिया कर्मियों को बताया कि सूत्रों से मिली सूचना पर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर अपने सहयोगियों के साथ गत रात सीमा स्तम्भ से करीब 500 मीटर की दूरी पर कब्रिस्तान के पास एक ब्यक्ति को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान एक पन्नी के पैकेट में हेरोइन बरामद हुई।गिरफ्तार किया गया ब्यक्ति तारानाथ पुत्र बैजनाथ ग्राम अल्लाह नगर, पोस्ट उतरौला, जिला बलरामपुर का निवासी है। बरामद हेरोइन की कीमत साढे़ चार लाख आंकी गई है।

 

Leave a Reply