भोजपुरी एक्ट्रेस ने पंखे से लटक कर खुदकशी की, इलाहाबाद की थीं रहने वाली
जावेद खान
मुम्बई। इलाहाबाद की रहने वाली चर्चित भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि श्रीवास्तव ने आज मुंबई के अंधेरी स्थित किराए के फ़्लैट में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। 29 साल की अभिनेत्री ने खुदकुशी क्यों की, यह पता नहीं चल सका है, क्योंकि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
प्राप्त खब के अनुसार अज अंधरी ईस्ट के अपने फ्लैट् में अजलि की लाश मिली। उनके फलैट की हाउस जब काम करने पहुंची तो फ्लैट अंदर से बंद था। बहुत शोर करने पर जब दरवाजा नही खुला तो पुलिस बुला कर दरबाजा तुड़वाया गया। अंदर कमरे में अंजलि का शव पंखे से लटका मिला। वह वहां पर अकेली रहती थी।
अपनी मोहक अदा से दर्शकों को मोहित करनेवाली अंजली श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के मीरापुर (शास्त्री नगर) की रहनेवाली थी. घर के लोग उन्हें प्यार से ‘लवी’ पुकारते थे. अंजली के पिता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव इलाहाबाद के एक सफल व्यवसायी हैं और उनकी माता आध्यात्मिक स्वभाव की गृहिणी हैं.
अंजली ने भोजपुरी फिल्म ‘कच्चे धागे’, ‘दम होई जेकरा में ऊहे गाड़ी खूंटा’, ‘लहू के दो रंग’, ‘दिवानगी हद से’, ‘केहू त दिल में बा’, ‘अब होई बगावत’, ‘ठोक देब’ के साथ-साथ हिंदी फिल्म ‘धानी का डीजी कैम’ में भी अपनी सशक्त अभिनय क्षमता से दर्शकों को मोहा है.उनकी मौत से इलाहाबाद के मीरापुर में भी शोक है।