बसपा काल में गुंडे मवाली प्रदेश से बाहर थे-राजभर

December 24, 2016 7:36 PM0 commentsViews: 415
Share news

नजीर मलिक

baspa
सिद्धार्थनगर। बहुजन समाजवादी पार्टी ने शनिवार को उसका विकास खण्ड के अमृत लाल महाविद्यालय के ग्राउंड पर विशाल जनसभा का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबनेट मंत्री राम अचल राजभर व विशिष्ट अतिथि मुख्य जोन कोओडेनेटर कल्पनाथ बाबू रहे।

मुख्य अतिथि राम अचल राजभर नें सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार में प्रदेश में गुंडा, माफियाओं का बोल बाला है। बहन मायावती जी का कार्यकाल में अपराध शुन्य रहा, गुंडा-माफीया जेल में डाल दिये गए थे या वो प्रदेश छोड़ अन्य प्रदेशों में शरण ले लिए। सपा सरकार में रोजना कहीं न कहीं बलात्कार, लूट, हत्या व झिनौती हो रही है प्रदेश में भ्रष्ठाचार का बोलबाला चरम पर है। विभागों में भ्रष्ठ जगंलराज कायम है।

उन्होंने जनता से अपील की है कि विधान सभा चुनाव नजदीक आ गया है सपा और भाजपा दोनों ही जनता को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहे आप सुरक्षित रहेगे तभी विकास कर पायेगें।

विशिष्ट अतिथि मुख्य जोन कोआईडेनेटर कल्पनाथ बाबू ने कहां कि बीजेपी ने लोकसभा में चुनावी वादा किया था। उन्होंने विदेश में जमाकालाधन वापस लाकर प्रत्येक खातों में 15 लाख देने की बात की थी । ऐसा न कर पाने में वह जनता को गुमराह कर गरीब, किसान व मजूदर को बैंक की लाइन में खड़ा कर दिया।

उन्होंने कहा कि देश की 70 प्रतिशत जनता किसान है नोटबंदी को फेल होता देख उन्होंने फिर जनता को गुमराह करने हेतु कैश लेश एकानमी की बात कर रहे हैं। मोदी के लुभावने बातों पर न आवे वो देश के बड़े उधोगपतियों के इशारे पर कार्य कर रहे हैं अपके लिए नही। बसपा सरकार से ही सर्वसमाज का हित हो सकता है।

बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र गौतम ने कहां कि आपका हक केवल बसपा ही दिला सकती है सपा और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू हैं दोनों को राजनीति में रहने के लिए एक दूसरे का सहारा बीना नही रह सकते हैं।

सभा को पूर्व अध्यक्ष पी.आर. आजाद, व चंद्रिका प्रसाद ने भी संबोधित किया। सभा में रमेश द्विवेदी, राजाराम लोधी, रामचन्दर शुक्ला, श्याम चरण गौतम, चुन्नी लाल, रामराज मौर्य, सत्येन्द्र गौतम, रतन सागर, मनोज मिश्रा, जय प्रकाश भास्कर समेंत सैकड़ों बसपाई व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply