एड्स विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बाधकर किया विरोध प्रदर्शन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। एआरटी (एंटी रोट्रवायरल ट्रीटमेंट) सेन्टर संयुक्त जिला चिकित्सालय सम्बद्ध माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर पर एड्स कर्मचारियों ने काली पट्टी बाधकर कार्य करने के साथ ही साथ वेतन वृद्धि में किये गये विसंगतियों पर विरोध दर्ज किया।
नेशनल एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी भारत सरकार दिल्ली ने कर्मचारियों के वाजिब मांग को दरकिनार कर मनमाने व विसंगतियो से परिपूर्ण वेतन वृद्धि पत्र जारी किया है जिसे हम कत्तई वर्दास्त नहीं करेंगे। मांग पुरी नहीं करने पर 15 अगस्त तक काली पट्टी बाधकर एड्स कर्मचारी कार्य करेंगे इसके बाद कार्य बहिष्कार होगा। जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ेगी।
संयुक्त जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर पर एआरटी नोडल डॉ. सीबी चौधरी, जिला अध्यक्ष सिद्धेश्वर पाण्डेय, किरन अग्रहरि, आशुतोष तिवारी, रकीबुल्लाह, जय प्रकाश सिंह, राजमणि मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, दुर्गेश मिश्रा, सलीम सिद्दीकी, अरुण कुमार त्रिपाठी, अजय यादव, रुपम सिंह आदि लोगों ने काली पट्टी बाध कर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।