मधवापुर कलां को ई हास्पिटल का दर्जा, मुफ्त दवाओं की सुविधा मिलेगी

September 7, 2019 12:00 PM0 commentsViews: 318
Share news

 

 

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर।  राज्यस्तरीय टीम द्वारा   प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  मधवापुर कलां का विजिट किया गया तथा उसका चयन  इ हास्पिटल के रूप में किया गया ।विगत 8 वर्षों से यह अस्ताल  बन्द पडा था।  हास्पिटल के रूप में उच्चीकृत किये जाने से यहां के जनमानस को विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ओपीडी की सुविधा दी जायेगी।

बताया जााता है कि इस हास्पिटल में सभी तरह के जांच एंव दवायें मुफ्त दी जायेंगी। टीम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य प्रतिनिधि डा. कौशल सिंह विष्ट, कार्यदायी संस्था डोकन लाइन कंसल्टिंग प्रा. लि. के महाप्रबन्धक अरित्रा कुन्दू, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राजेश शर्मा एवम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्र्द के ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक तथा लिपिक विरेन्र्द कुमार एवम ग्राम प्रधान अब्दुल अलीम लालजी यादव तुलसीराम आदि ग्रामवासी मौजूद रहे। बहुत जल्द ही यह हास्पिटल जनपद के एक मात्र हास्पिटल के रूप में पहचाना जायेगा।

 

 

Leave a Reply