सौ करोड़ के तोहफे से झूम उठा चिल्लूपार, विनय शंकर के प्रयास से गोला में बनेगा ट्रांसमिशन केन्द्र

October 8, 2017 1:16 PM0 commentsViews: 794
Share news

अजीत सिंह

गोरखपुर। चिल्लूपार विधानसभा क्षे़त्र के विधायक विनय शंकर के प्रयास से ट्रांसमिशन उपकेन्द्र स्थापित होने का रास्ता साफ हो गया है। यह उपकेन्द्रसौकरोड़ की लागत से बनेगा।इससे क्षेत्र की बिजली की समरस्या हल हो जायेगी। इस सूचना पर समूचा चिल्लूपार क्षे़त्र झूम उठा है।

इसबारे में विधायक विनय शंकर ने बताया कि उनके अथक प्रयासें के बाद पावर  कारपोरेशन ने  220 केवीए बिजली उपकेन्द्र की स्वीकृति दे दी है। इसे गोला बाजार में स्थापित कराया जायेगा। इससे गोला बाजार कौड़ीराम, बड़हलगंज समेत समूचे दक्षिणांचल की बिजली समस्या का हल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर क्षेत्र को मिले इस तोहफे से क्षेत्रीयजन बहुत बहत खुश है।

विधायक विनय शंकरिरी के इन प्रयासों कास्वागत करते हुए यवा नेता आलोक त्रिपाठी का कहना है कि विधायक जी जिस तेजी से समस्याओं के निवारण में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, उससे क्षेत्र का विकास निश्चित ही तेज होगा। उन्होंने क्षत्र की तरफसे विधायक का अभार व्यक्त किया है।

विनय शंकर को बधाई देने वालों में मकसूद,ब्रह्मदेव पासवान , विजय चन्द, मनोज चन्द, युवा नेता आलोक त्रिपाठी, दिलीप कुमार, कमलेश प्रसाद, टेलहु सोनकर, गुड्डू जयसवाल, मनीष जयसवाल, मुन्ना हाश्मी, खालिद, सत्यप्रकाश यादव, मुन्ना निषाद, दारा निषाद, मदन किशोर तिवारी, सत्यराम ,कुणाल, भुनेश्वर चौबे , एखलाक, मुन्नू शाही भी शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply