कांग्रेसियों ने मनाया इंदिरा का जन्म दिन और उनके राजनीतिक जीवन पर चर्चा की
संजीव श्रीवास्तव
देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेसियों ने उन्हें शिददत से याद करते हुए उनके बलिदान को याद किया।
जिला कार्यालय पर हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव राजेश सिंह एवं वरिष्ठ नेता अनिल सिंह उर्फ अन्नू बाबू ने कहा कि स्व. इन्दिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रुप में जो कार्य किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता है। पूरे विश्व में उनकी छवि एक बोल्ड लेडी की थी। प्रधानमंत्री के रुप में उन्होंने हमेशा ही भारत को विश्व मानचित्र पर एक मजबूत देश का स्थान दिलाया।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष श्रीनिवास, राम दिनेश गौतम, अकरम अली, युवराज सिंह, अखलाक अहमद, मो. रफीक, चुन्नी लाल, मो. अशरफ, सहजाद, पंकज, सदानंद पासवान, मोहरत राव, जितेन्द्र राव आदि उपस्थित रहे।
दूसरी ओर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार गुडडू ने अपने कैम्प कार्यालय पर इन्दिरा गांधी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मात्र 12 साल आयु में इन्दिरा गांधी ने असहयोग आंदोलन के समय बानर सेना का गठन कर देश के नेताओं को गुन्त संदेश पहंुख्चाने का कार्य किया। प्रधानमंत्री के रुप में उनका जज्बा देश को तरक्की मार्ग पर ले जाने की थी। कांग्रेसियों को आज उसी जज्बे की जरुरत है।
इस अवसर पर डा. सुनीता सिंह, प्रदीप यादव, धीरज गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, शहाबुददीन, पशुपति, सुनील यादव, अरशद, शांति देवी, निर्मला देवी,कमरुददीन आदि उपस्थित रहे।