आईसीएसई बोर्ड के दसवीं में आयुष पाठक ने हासिल किया 97.06 प्रतिशत अंक
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले के बांसी तहसील क्षेत्र के पंचमोहनी निवासी अनिल पाठक जो वर्तमान में लखनऊ में रहकर सरकारी सेवा में हैं इनके सुपुत्र आयुष पाठक द्वारा आईसीएसई बोर्ड के दसवीं में 97.06 प्रतिशत अंक हासिल किया है। आयुष के इस उपालब्धि से उनके सगे संबंधियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सीएमएस गोमती नगर लखनऊ में अध्ययन कर रहे छात्र के आशातीत सफलता प्राप्त करने पर घरवालों मे हेमा पाठक, सतेंद्र उपाध्याय, आलोक पाठक,पूनित पाठक,कमल पाठक, श्याम पाठक, विष्णु गिरी, दिलिप सहित अन्य लोगों ने काफी खुशी जताते हुए बच्चे को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।