भ्रमर परिवार की सायना ने हासिल किया 96 प्रतिशत अंक, मिल रही बधाइयाँ
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। शहर के सेंट जेवियर स्कूल के सायना भ्रमर ने सीइएससी बोर्ड की कक्षा 10 में विद्यालय में उच्च अंक प्राप्त किया है। उन्होंने परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर भ्रमर परिवार व अपने शहर का मान बढ़ाया है। इनकी इस सफलता से विद्यालय के टीचर सहित समस्त स्टाफ में हर्ष व्याप्त है। सायना शहर के खजुरिया में रहने वाले पूर्व विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व. मु. सईद भ्रमर के पुत्र इरशाद भ्रमर की पुत्री हैं।
सायना भ्रमर अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता बड़े पिता सरफ्राज भ्रमर और पिता इरशाद भ्रमर को देती हैं। वे कहती हैं कि परिवार की प्रेरणा और टीचर्स के आर्शीवाद से उन्हें इतने अच्छे अंक प्राप्त हो सके हैं। सायना द्वारा बढ़िया रैंक हासिल कर हाई स्कूल पास करने पर भ्रमर परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें मिठाई खिलाई कर आगे की पढ़ाई में भी इसी तरह का प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। सायना की इस सफलता से बहुत से लोग बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं।