जमीनी विवाद में जम कर मार पीट, महिला समेत चार घायल

June 9, 2017 11:53 AM0 commentsViews: 520
Share news

अमित श्रीवास्तव

mis

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र चेतिया बाजार गाँव के पंडाडीह टोले में जमीनी विवाद को लेकर बुद्धवार रात में जम कर ईट, पत्थर व लाठी डण्डे चले। इस विवाद में  एक पक्ष  के दो महिला समेत पाँच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बताते चलें कि चेतिया ग्राम सभा के टोला पंडा डीह निवासी  अवधराम का अपने पट्टीदार सुनील पुत्र सकठू और सकठू पुत्र पियारे,संतोष कुमार व दुर्गेश पुत्र ललित के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई।इस घटना में पाच लोग  छोटकू पुत्र पियारे,शान्ति पुत्री छोटकू,अवधराम पुत्र पियारे ,कैलासी पत्नी छोटकू ,बालजी पुत्र अवधराम को गम्भीर चोट आयी है।जहाँ तीन के सर में चोट आयी हैं वही एक के कान और एक के आँख के पास चोट आयी है।

पीड़ित अवधराम का कहना है कि थाने में सूचना दे दी है।इस बारे में प्रभारी थाना अध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है एन.सी.आर. दर्ज कर घायलों को डॉक्टरी इलाज के लिए भेजा गया है।जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

 

Leave a Reply