मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन को कौन रोकेगा डीएम साहब ?

December 13, 2020 2:02 PM0 commentsViews: 916
Share news

पुलिस, प्रसाशन की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन

आरिफ मकसूद

तेऊवाँ ग्रांट के नाले के पास बालू माफियाओं द्वारा दर्जनों ट्रेक्टरों द्वारा कर रहे बालू खनन

इटवा, सिद्धार्थनगर । मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम टेऊवां ग्रांट के टोला डोकम के उत्तर तरफ अवैध रूप से पीली बालू का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस काम में कई ट्राली रात-दिन लगी रहती हैं। इसके बाद भी अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। यह हाल तब है जब प्रदेश के मुखिया अवैध खनन को लेकर गंभीर हैं। मामले की शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने डीएम से की। इसके बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के ग्राम टेऊवां ग्रांट के टोला डोकम के उत्तर तरफ नाले के पास कई बीघा ग्राम समाज की जमीन पड़ी है, इस जमीन पर बड़ी मात्रा में पीली बालू है। कई दिनों से इस स्थान से पीला बालू का खनन किया जा रहा है। दर्जनों ट्रैक्टर-ट्राली इस अवैध खनन कार्य में लगे हुए हैं। बेखौफ हो रहे इस खनन कार्य पर अंकुश लगाने के लिए जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Leave a Reply