सरकार की छवि बदतर, योगी सरकार को प्रभावी कदम उठाना होगा- नर्वदेश्वर शुक्ल

September 17, 2024 11:36 AM0 commentsViews: 193
Share news

 

भ्रष्टाचार के खिलाफ शोहरतगढ़ के विधयक विनय वर्मा के धरने पर बैठने को

लेकर कांग्रेस नेता की सकारात्मक टिप्पणी, सरकार को दिया अपना सुझाव

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। सत्ता पक्ष के सहयोगी दल के विधायक विनय वर्मा का जनहित को अनदेखी करने के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना अपने आप में गंभीर मुद्दा है। सरकार को अपनी बदतर हो चुकी छवि को और अधिक धूमिल होने से बचाए रखने के लिए इस पर ठोस और प्रभावी कदम तत्काल उठाने चाहिए।

उक्त विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री नर्वदेश्वर शुक्ल ने व्यक्त किया।  वे सरकार के सहयोगी दल अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा के धरने पर बैठने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार में सत्तापक्ष के विधायक द्धारा धरना प्रदर्शन करने का मतलब है उसके शासन अथवा प्रशासन में कहीं कोई कमी है।

पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ने कहा कि किसी एस पी के स्थानांतरण मात्र से स्थिति में सुधार होने  की कोई गारंटी नहीं होती है। अतः स्थानांतरण के दबाव को छोड़कर थानों की कार्य प्रणाली में सुधार की बात पर जोर डालना ज्यादा उचित होगा, जो आज की बड़ी जरूरत है।मुख्यमंत्री के बार-बार घोषणा के बावजूद थानों में पीड़ितों की एफआईआर न लिखा जाना एक आम बात हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक को दृढ़ इच्छा शक्ति दिखाते हुए इस प्रवृत्ति को रोकना होगा अन्यथा जिला पुलिस प्रमुख होने के नाते अंततोगत्वा उन्हें ही इसका जिम्मेदार माना जाएगा।

उन्होंने कहा कि विधायक श्री वर्मा के अतिरिक्त अन्य अनेक गणमान्य लोगों का भी यह मानना है की शोहरतगढ़ की पुलिस को लोगों के प्रति अधिक संवेदनशील और जिम्मेदार होना पड़ेगा, अन्यथा उनकी इस गैर जिम्मेदाराना कार्य प्रणाली का खमियाजा वरिष्ठ अधिकारियों को भी उठाना पड़ सकता है जो उचित नहीं होगा।

बताते चलें कि शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष के खिलाफ नगााये आरोंपों के आधार पर विधायक उनके ट्रांसफर की मांग कर रहे थे। मगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई। लिहाजा वे थानाध्यक्ष के साथ एसपी को हटाने का मांग को लेकर धरने पर बैठ गये हैं। आज मंगलवार को उनके धरने का आठवां दिन है।

 

 

 

Leave a Reply