खनन माफियाओं की मिट्टी समेत 6 ट्राली पकड़ी गयी, सीओ ने थाने को सौंपा

January 5, 2017 3:52 PM0 commentsViews: 634
Share news

अमित श्रीवास्तव

mitty

मिश्रोलिया , सिद्धार्थनगर। बुद्धवार देर शाम इटवा सर्किल के सीओ दीप नारायण त्रिपाठी ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ओझा जोत के पास से छह ट्राली अबैध खनन का मिटटी पकड़ा।सीओ ने पकडी गयी मिट्टी को ट्राली समेत मुकामी पुलिस को सौप दिया। मिश्रौलिया पुलिस ने सभी गाड़ियों को सीज करने की कार्यवाही के साथ  रिपोर्ट  उपजिलाधिकारी को भेज दी है।

बताया जाता है कि सीओ दीप नारायण त्रिपाठी को सूचना मिली की ओझा जोत के पास खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं। सूचना के बाद उन्होंने ओझा जोत के पास वाहन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान थोड़े–थोड़े अन्तराल के बाद मिट्टी से लदी 6 ट्रालिया उनकी पकड़ में आ गयीं, जिससे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया।

 

Leave a Reply