भारतीय राजदूत बोले- भारत सदा नेपाल से मधुर संबंध का पक्षधर रहा है

August 9, 2017 3:57 PM0 commentsViews: 171
Share news

राघवेन्द्र चौबे 

कपिलवस्तु, नेपाल। भारत और नेपाल का संबंध सिर्फ राजनैतिक नहीं है।दोनों देशों का संबंध सांस्कृतिक नींव पर टिकी हुआ है। दोनों देश एक दूसरे के पूरक हैं। इनमें वहीं सत्बंध है जो शरीर और आत्मा का है।

यह बात काठमांडू मे भारत के राजदूत मंजीब सिंह पुरी ने नेपाल के प्रमुख विपक्षी दल एमाले नेता तथा पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली से कही। भारतीय राजदूत बुधवार को केपी शर्मा ओली से मुलाकात करने उनके आवास बालकोट पहुंचे थे।इस दौरान भारत नेपाल संबंधो को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बात हुई। भारतीय राजदूत ने ओली को 70 वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय दूतावास द्वारा मनाए जाने वाले समारोह मे उपस्थति होने के लिए आमंत्रणपत्र भी दिया।

मालूम हो कि ओली सरकार के समय संविधान संशोधन की मांग को लेकर मधेसियों के लंबे समय तक चले आंदोलन से दोनों देशों के संबंधो मे खटास आ गई थी।खास तौर से पूर्व पीएम ओली और उनकी पार्टी खुलकर भारत विरोध मे उतर गई थी।भारत के लिए यह चिंता का सबब था।भारतीय राजदूत ने ओली को भारत के पीएम मोदी का शांति और सद्भाव का संदेश भी दिया।

इस दौरान एमाले सचिव अनीस दहाल ने कहा कि दोनों देशों के मुट्ठी भर तत्वों के कारण दोनों देशों के बीच खटास पैदा होती रहती है। इसे लेकर दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व को सतर्क रहने की जरूरत है।ओली ने स्वयं को बड़े दल के नेता का एहसास कराते हुए कहा कि माओवादी और नेपाली कांग्रेस के असहयोग के बावजूद स्थानीय निकाय चुनाव मे उनकी पार्टी की शानदार जीत हुई।23 अगस्त को नेपाल के पीएम शेरबहादुर देउबा के भारत दौरे के पहले भारतीय राजदूत और प्रमुख विपक्षी दल के नेता से हुई मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

Leave a Reply