अंसार फिलिंग पर मनाया गया इंडियन आयल कार्पोरेशन का स्थापना दिवस

January 13, 2020 1:12 PM0 commentsViews: 321
Share news

— गायत्री कुमारी,और टीका ढकाल ने प्रमुख अतिथि ,विशिष्ट अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया।

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।  इंडियन आयल की ओर से वृहस्पतिवार 9 जनवरी का दिन इंडियन आयल दिवस के तौर पर स्थानीय शोहरतगढ़  बढ़नी नेशनल हाईवे पर स्थित इंडियन आयल के अंसार फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर केक काटकर मनाया गया। इंडियन आयल दिवस के इस दिवस की अगुवाई मैनेजिंग डायरेक्टर ने की । एज़ाज़ अंसारी ने कहा कि हमारा पंप ग्राहकों को बेहतर सुविधा व क्वांटिटी के लिए प्रतिबद्ध है , हम ग्राहकों से कहना चाहते हैं कि वह मशीन पर जीरो देख कर और मात्रा फीड कराकर ही लें जिससे किसी असुविधा से बचा जा सके।

बताते चलें कि पहली सितंबर 1964 को इंडियन आयल कार्पोरेशन की स्थापना हुई थी। इंडियन आयल लगातार 53 वर्षों से ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान करते हुए उनके दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। ग्राहकों के भरोसे की बदौलत इंडियन आयल भारत की नंबर वन आयल कंपनी का मुकाम हासिल करने में सफल रही और लगातार इस प्राप्ति पर टिकी हुई है। इंडियन ऑयल दिवस के दौरान एम डी एज़ाज़ अंसारी व अंसार फिलिंग स्टेशन ( पेट्रोल पंप ) के मैनेजर नज़ीर अहमद ने समूह स्टाफ के साथ मिलकर केक काटकर इंडियन आयल दिवस की सभी को बधाई दी। साथ ही पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को सेवा प्रदान करने वाले पंप आपरेटरों को उपहार व मिठाईयां बांटी गई। इसके अतिरिक्त आने वाले ग्राहकों को टॉफ़ी और चॉकलेट बांटे गए।

 

Leave a Reply