नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई, ली जा रही सघन तलाशी

January 17, 2017 10:48 AM0 commentsViews: 221
Share news

सग़ीर ए खाकसार

 ssb

सिद्धार्थ नगर। भारत नेपाल सीमा पर चुनाव के मद्दे नज़र कड़ी चौकसी बरती जा रही है। आसन्न चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के मकसद से सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। भारत से नेपाल जाने वालों और नेपाल से भारत आने वालों वाहनों और एक–एक  व्यक्तियों की सघन तलाशी ली जारही है।एजेंसियां लोगों से पूछताछ करने के बाद ही सीमा पार करने दे रही हैं।

सिद्धार्थ नगर जिले की नेपाल से खुली कुल 68 किमी की लंबी सीमा है।कई गैर परम्परागत मार्ग भी हैं आने जाने के।यहाँ नज़र रखने की चुनौती सुरक्षा एजेंसियों के सामने ज़्यादा है।जिले की बढ़नी सीमा पर चौकसी तेज़ है। चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इस के लिए एजेंसियां मुस्तैदी से काम कर रही हैं।सीमा पर कस्टम के अलावा सिविल पुलिस, एसएसबी और अन्य कई ख़ुफ़िया  एजेंसियां निगरानी कर रही हैं।सभी पूरी तरह चौकस हैं।

गत दिवस एसएसबी बढ़नी ने आने जाने वाले एक एक ब्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की।वाहनों की सघन तलाशी भी ली।बताते चले भारत नेपाल की खुलीं हुई सीमा है ।जहाँ हर रोज़ हज़ारों की तादाद में लोगों की बेरोक टोक आवाजाही है।

नेपाल से संबंधों को प्रभावित किये बिना सुरक्षा एजेंसियों  को सुरक्षा के  उत्तदायित्व को निभाने की चुनौती भी है।कड़ी चौकसी पर एस एस बी बढ़नी के निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि चुनाव के मद्दे नज़र हाई अलर्ट का आदेश मिला है।हम पूरी तरह चौकस हैं।असामाजिक तत्वों पर हमारी गहरी नज़र है।किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हम तैयार हैं।

Leave a Reply