इंडो नेपाल क्रिकेट: चितवन की टीम ने भैरहवा को सात विकेट से हराया, खेलेगी सेमीफाइनल
सग़ीर ए ख़ाकसार
बढ़नी, सिद्धार्थनगर। पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल में हो रहे इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच नेपाल की दो प्रमुख टीमों चितवन और भैरहवा के बीच खेला गया । जिसमें चितवन ने भैरहवा की टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट कृष्णनगर के रानी ग्राउंड में 20 फरवरी से खेला जा रहा है। रविवार को पहला सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें चितवन ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
भैरहवां ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 132 रन का लक्ष्य चितवन की टीम के समक्ष रखा। जवाब में खेलते हुए चितवन की टीम ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए महज़ 3 विकेट खोकर 132 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसतरह चितवन की टीम ने 7 विकेट से पहला सेमीफाइनल मैच जीत कर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई। चितवन के देव खनाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। खनाल ने 37 गेंदों का सामना कर शानदार चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए ।
मैच के अंपायर इनामुद्दीन हलुवाई और नदीम सय्यद रहे। कॉमेंटरी सुहेल सिद्दिकी ने की, स्कोरर संजय ठाकुर और राहुल मोदनवाल रहे। नेपाली भाषा मे विशेष कमेंट्री अब्दुल अजीज ने की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुन्नी सरदार द्वारा दिया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुहैल खान ने कृष्ण नगर के मेयर रजत प्रताप शाह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।