वोटिंग से 48 घंटा पहले सील होगी भारत नेपाल सीमा–आईजी

October 1, 2015 3:24 PM0 commentsViews: 120
Share news

 

अजीत सिंह

पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते आईजी पी़सी़ मीणा और एसपी अजय कुमार साहनी

पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते आईजी पी़सी़ मीणा और एसपी अजय कुमार साहनी

पंचायत चुनावों के मदुदेनजर गोरखपुर जोन की भारत-नेपाल सीमा को वोटिंग से 24 घंटे पहले सील कर दिया जायेगा। पहले चरण का मतदान 9 अक्टूबर को है।

गुरुवार को सिद्धार्थनगर के दौरे पर आये आईजी जोन पी.सी. मीणा ने बताया कि हिंसा की आशंका और फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। किसी भी गैरकानूनी कदम पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गये हैं।

आईजी मीणा ने कहा कहा कि वह प्रति दिन दो जनपदों का दौरा कर चुनावी लिहाज से पुलिसजनों की बैठक लेंगे और उन्हें टिप्स देंगे।

उन्होंने मधेस आंदोलन पर एक सवाल के जवाब में कहा कि इससे जोन के सीमाई जिलों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पुलिस चौतरफा नजर रखे हुए है। यह नेपाल का आंतरिक मामला है। इससे सीमाई इलाकों के लोगों को चिंता नहीं रिनी चाहिए।

सिद्धार्थनगर में भी उन्होंने पुलिस कर्मियों का चुनाव, दशहरा, दीपावली वगैरह पर जागरूक रहने की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी समेत सभी सीओ और एसओ उपस्थित रहे।

इससे पूर्व आईजी मीणा ने पुलिस आफिस में बनाये गये कंट्रोल रूम का उदघाटन किया और कहा कि इससे जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा।

Leave a Reply