आल इंडिया वालीबाल टूर्नामेंट में हास्टल गोरखपुर की लड़कियों ने केडी सिंह स्टडियम की बालिकाओं को 2-1 से हराया
ओजैर खान
बढ़नी‚ सिद्धार्थनगर। जागृति क्लब के तत्वावधान में 38वीं राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियाोगिता के उद्घाटन मैच में स्पोर्ट हास्टल गोरखपुर की टीम ने केडी सिंह स्टेडियम लखनऊ की टीम को 2.1 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
बढ़नी में आज दोपहर खेले गये मैच के पहले सेट में वीर बहादुर स्पोर्ट कालेज की लड़किकियोें ने तीन सेटों के मुकाबले में पहला सेट 25.21 से जीत लिया।
दूसरे मुकाबले में स्टेडियम की लडकियों ने जोर बांधा और उन्होंने दूसरा सेट 25-21 से जीत लिया। इसके बाद तीसरा सेट भी हास्टल ने जीत कर मैच को जीत लिा।
इससे पहले मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि और बढ़नी कस्टम के अधीक्षक एसके सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। अपने सम्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर निरंतर 37 सालों से होने वाला इतना बड़ा कार्यक्रम सच में प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम के मौके पर जागृति स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष राजू शाही‚ आयोजन सचिव मो इब्राहीम‚ निजाम अहमद‚ जमाल अहमद‚ शकील अहमद‚ इरशाद अहमद पत्रकार‚ जुग्गी राम राही आदि उपस्थित रहे।