कपिलवस्तु महोत्सव की तैयारियां पूरी, सजने लगे स्तूप और पांडाल, अगाज सुबह आठ बजे से

December 28, 2015 4:06 PM0 commentsViews: 1105
Share news

अनीस खान

ऐसे सजाया जा रहा कपिवस्तु का मुख्य स्तूप

ऐसे सजाया जा रहा कपिवस्तु का मुख्य स्तूप

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु महोत्सव की तैयारियों पूरी हो गई है। अब महोत्सव पांडाल और मुख्य स्तूप को सजाने का काम अंतिम चरण में है। महोत्सव कल 29 दिसम्बर आठ बजे से शुरू होगा।

खबर है कि सदर तहसील परिसर में महोत्सव पांडाल की सजावट अपने अंतिम चरिण में है जबकि गौतम बुद्ध की राजधानी कपिलवस्तु स्थित मख्य स्तूप का सजाने का काम भी शुरू हो गया है।

ढाई हजार पुराने उसी स्तूप में गौतम बुद्ध की अस्थियां, कलश में सुरक्षित रखी गईं थी। स्तूप को गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है। स्तूप पूजन कार्यक्रम में के लिए लगभग 200 बौद्ध भिक्षु भी कपिलवस्तु में पहुंच चुके हैं। स्तूप पूज सुबह ९ बजे होगा।

महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रम

कपिलवस्तु महोत्सव के पहले दिन यानी मंगलवार के कार्यक्रम निम्नवत हैं।

प्रातः आठ बजे—– बुद्ध प्रतिमाओं पर माल्यार्पण

सुबह नौ बजे—— कपिलवस्तु में स्तूप पूजन बौद्ध भिक्षुओं के साथ

मध्यान्ह बारह बजे-— उदृघाटन विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद द्धारा

दोपहर साढे बारह बजे— स्मारिका विमोचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं साढे चार बजे– स्थानीय कलाकारों के सांसकृतिक कार्यक्रम

शाम 6 बजे— नवोन्मेष की नाटक प्रस्तुति

शाम 7 बजे— रागिनी चंद्रा एंड पार्टी का लोकगीत कार्यक्रम

रात्रि नौ बजे— रंगारंग सांसक्ृतिक कार्यक्रम

रात्रि 11 बजे— कार्यक्रम समापन की घोषणा

Leave a Reply