जावेद मुकीम ने किया वालीबाल टूर्नामेंट का उदृघाटन

December 20, 2015 1:31 PM0 commentsViews: 179
Share news

हमीद खान

फीता काट कर उदृघाटन करते जावेद मुकीम

फीता काट कर उदृघाटन करते जावेद मुकीम

सिद्धार्थनगर। ग्राम मधवापुर में शनिवार को मोहम्दिया स्पोर्टिंग क्लब मधवापुर के तत्वावधान में वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पूर्व ब्लाक प्रमुख व बसपा नेता जावेद मुकीम ने बतौर मुख्य अतिथि टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जावेद मुकीम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से क्षेत्र के प्रतिभाओं में निखार उत्पन्न होती है। और लोगों को अनुशासन तहजीब सीखने के साथ फिजिकल फिटनेस का मौका मिलता है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मो0 असलम इमरान ने बताया विभिन्न क्षेत्र से कई टीमें भाग ले रही है। विजेता टीमांे के लिए पुरस्कार की भी व्यवस्था की गई है। उन्होने क्षेत्रवासियों से पहुंचने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।
इस अवसर पर नियाज, जुबेर असलम, आलम पहलवान, एहसान अली, निसार अहमद आदि लोग मोजूद रहे।

Leave a Reply