आठ साल की दलित बच्ची के रेप में नहीं हुई कार्रवाई, महिला आयोग की सदस्य भड़कीं
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव झरुआ की आठ साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से महिला आयोग सदस्य जुबैदा चौधरी भड़क उठी हैं। उन्होंने गांव पहुंच कर हालात की जानकारी ली और अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक सदस्य जुबैदा चौधरी दोपहर में झरुआ पहंची। यह गांव बानगंगा नदी के किनारे बसा है। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत कर पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने बानगंगा नदी के किनारे पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया।
जुबैदा चौधरी ने पीड़िता की दादी से मिलीं। उन्होंने घटना के विषय में जानकारी रखने वाली गांव की दो लड़कियों से भी बातचीत की। उन्होंने पीड़िता की दादी को पीड़ित बच्ची की दवा के लिए आर्थिक मदद भी दी।
जुबैदा चौधरी ने आठ साल की बच्ची के साथ किए गए इस वहशीपन को राक्षसी बताया। उन्होंने मौके पर मौजूद सीओ शंकर प्रसाद से कहा कि मुलज़िम को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजें।
याद रहे कि पिछली 9 जनवरी को पीड़ित बच्ची अपनी सहेलियों के साथ नदी के किनारे लकड़ी बीनने गई थी, जहां उसी क्षेत्र के एक दरिंदे ने उसके साथ बलात्कार किया। यह और बात है कि पुलिस उसे अब तक गिरफ्तार नही कर पाई है। इलाके में चर्चा है कि बालिका दलित है, इसलिए पुलिस मामले में बहुत दिलचस्पी नहीं ले रही है।