ग्राम पंचायत बुड्ढ़ी खास का एसडीएम ने किया जांच

January 19, 2016 11:37 AM0 commentsViews: 684
Share news

हमीद खान

बुडढी खास में निरीक्षण करते जुबैर बेग

बुडढी खास में निरीक्षण करते एसडीएम जुबैर बेग

इटवा, सिद्धार्थनगर। सोमवार को उपजिलाधिकारी इटवा जुबैर बेग ने विकास क्षेत्र भनवापुर के आदर्श गांव बुड्ढ़ीखास में चौपाल लगाकर विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन किया। ग्रामीणों की फरियाद सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिये ।

सोमवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भनवापुर विकास क्षेत्र के आदर्श सांसद ग्राम बुड्ढी खास पहुंचकर उपजिलाधिकारी इटवा जुबैर बेग ने ग्रामीणों से बातचीत कर योजनाओं के बारे में जानकारियां लीं।

इस दौरान प्रगति पुस्तिका, आवास, आंगनबाढ़ी सेन्टर, एएनएम सेन्टर, हैण्डपंप की जांच की और जल्द ही बेहतर सुविधाओं का आश्वासन दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार इटवा के अलावा सीडीपीओ भनवापुर राजेश यादव सहित विकास क्षेत्र के कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply