इंटर हाउस कंपटीशन: क्रिकेट व वालीबाल में रेड हाउस ने मारी बाजी, ब्लू हाउस व ग्रीन हाउस दूसरे स्थान पर

December 11, 2022 7:27 PM0 commentsViews: 265
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इंटर हाउस कंपटीशन वॉलीबॉल और क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें वॉलीबॉल में रेड हाउस ने ब्लू हाउस को हराया व क्रिकेट में रेड हाउस ने ग्रीन हाउस को हराया। इस तरह वालीबाल और क्रिकेट में रेड हाउस ने बाजी मारी और ब्लू हाउस व ग्रीन हाउस को द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीओ सदर अखिलेश वर्मा उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम व नेपाल टीम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी बशीर अहमद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर बीवी राय, विद्यालय के डायरेक्टर सौरभ राय, विद्यालय के संरक्षक डा. अमित राय, विद्यालय के प्रधानाचार्य एमडी डोनी, विद्यालय के क्रिकेट कोच विवेक मणि त्रिपाठी व सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विपिन त्रिपाठी रहे।

अंपायर साबिर रजा व साबिर अंसारी रहे तथा स्कोरर की भूमिका में शैलेंद्र गौतम रहे। कमेंट्री का जिम्मा विद्यालय के ही सीनियर शिक्षक सुनील पांडे व संतोष पांडे के हाथों में राही। बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड अमित शर्मा रेड हाउस, बेस्ट बॉलर का अवार्ड सागर सोनी ग्रीन हाउस, बेस्ट विकेट कीपर का अवार्ड अनुराग सिंह रेड हाउस, बेस्ट फील्डर का अवार्ड अहमद कमाल, ग्रीन हाउस अमेजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सनी ग्रीन हाउस व मैन ऑफ द सीरीज आसिम रेड हाउस रहे।

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीनहाउस ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जिसमें अंश श्रीवास्तव ने नाबाद 42 रन, सागर सोनी ने 18 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड हाउस की टीम ने 9 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें आमद मान ने 57, नौशाद खान ने नाबाद 36 व अनुराग सिंह ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया।

Leave a Reply