इरफान मलिक प्रगतिशील समाजवादी के प्रवक्ता बनाए गये, समर्थकों में हर्ष

July 17, 2020 11:54 AM0 commentsViews: 862
Share news

आरिफ मकसूद

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज के सुवा नेता इरफान मलिक को शिवपाल सिंह यादव के राजनीतिक दल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। इससे उनके समर्थकों व शुभभचिंतकों में व्यापक हर्ष है।

गत 14 जुलाई  पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव द्धारा जारी मनोनयन पत्र में कहा गया है कि  उन्हें पार्टी अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव के निर्देया पर प्रवक्ता बनाया गया है तथा उनसे अपेक्षा की गई है कि राष्ट्रीय न्यूज चैनलों पर पार्टी का प्क्ष सफलता पूर्वक रखेंगे। उन्होंने न्यूज चैनलों से भी अपेक्षा की है कि पार्टी का अधिकृत पक्ष जानने के लिए  केवल अधिकृत प्रवक्ताओं से ही सम्पर्क करें।

इरफान मलिक के इस मनोंनयन पर डुमरियागंज क्षेत्र में उनके हजारों समर्थकों में हर्ष का माहौल है। लोगों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है। स्वयं पार्टी महासचितव आदित्य यादव ने उनसें पार्टी को मजबूत बनाने की अपेक्षा की है।

Leave a Reply