March 5, 2021 2:36 PMViews: 843
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। उसका नाम दिलदार था। प्यार के मामले में भी वह दिलदार की जगह दिलफेंक निकला। लेकिन ऊपर से दिलदार बने रह कर उसने चार साल पहले गांव की एक भोली भाली लड़की को मुहब्बत के जाल में फंसाया। निरंतर शादी की कस्में खा कर उसकी आबरू से खिलवाड किया और जब युवती गर्भवती हो गई तो वह कायरों की तरह उसे समाज में तन्हा छोड़ कर फरार हो गया। कल गुरुवार को वही दिलदार गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।
घटना त्रिलोकपुर के बस्ती बरगदवा गांव है। दिलदार नामक 22 साल का युवक ग्रांव में काम धंधा कम निठल्लागीरी में समय अधिक गंवाता था। घुमक्कड़ी के इसी दौर में उसने सोलह साल की एक लड़की को अपने जाल में फंसा लिया तथा शादी का झांसा देकर उससे लम्बी अवधि तक शारीरिक शोषण करता रहा। इसी बीच लड़की गर्भवती हो गई। यह जानते ही लड़की ने दिलदार पर शादी का दबाव डालना शुरू किया। लेकिन वह आजकल कर मामला टालता रहा।
दिलदार के लगातार इंकार करने पर लोगों ने सर्वम्मत से पुलिस में जाने की राय दिया। यह सुनते ही दिलदार फरार हो गया और लड़की की तरफ से दिलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। फिर भी गांव वाले चाहते थे कि पीड़ित बालिका और प्रेमी दिलदार की शादी करा दें लेकिन वह भागा भागा फिर रहा था। दूसरी तरफ इस घटना के बाद से भी पुलिस दिलदार की तलाश कर रही थी।
बताया जाता है कि गत दिवस त्रिलोकपुर थानाध्या को खबर मिली कि दिलदार इस वक्त क्षेत्र में आया हुआ है और वह पूरी तैयारी कर लंबे समय के लिए कहीं दूर भागने के प्रयास में है। खबर मिलते ही थानाध्यक्ष रणधीर मिश्र ने मय फोर्स के मौके पर दबिश दिया और कस्बे के हनुमानगढ़ी तिराहा से भागने की ताक में खड़े दिलदार को गिरफतार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया। फिलहाल दिलदार सलाखों के पीछे है लेकिन उस मासूम लड़की के भविष्य पर ग्रहण जरूर लग गया है।