इतिहासकार राम पुनियानी 19 को सिद्धार्थनगर ज़िले में आएंगे

March 16, 2023 12:54 PM0 commentsViews: 170
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कयूम रहमानी फाउंडेश के तत्वाधान में बढ़नी ब्लॉक के दुधवनियाँ में रविवार को शहीद भगत सिंह की स्मृति मेंआयोजित होने वाले “स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान” विषय पर “विचार गोष्ठी” का आयोजन किया गया है। मुख्य वक्ता इतिहासकार राम पुनियानी जी होंगे।

ये जानकारी देते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष व समाजसेवी बदरे आलम ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता में वरिष्ठ पत्रकार आनंदवर्धन  करेंंगे। इस अवसर पर बहादुर शाह जफर की पड़पोती श्रीमती समीना भी बतौर खास अतिथि उपस्थिति रहेंगी।

बदरे आलम ने बताया की कार्यक्रम 19 मार्च रविवार को दिन में 12 बजे शुरू होगा। उन्होंने सभी से इस राष्ट्रीय महत्त्व के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदर उपस्थिति की अपील की है।

Leave a Reply