बढ़नी व इटवा में सपा नेताओं का अवैध वालू सहित ट्रक व डा्ईवर पकड़ा गया
ओजैर खान/ एम. आरिफ
बढ़नी/ इटवा, सिद्धार्थनगर। ढेबरूवा तिराहे पर चेकिंग के दौरान अवैध बालू लदे ट्रक यूपी 55टी 5807 को रोका गया। ड्राइवर कोई वैध कागज न दिखा सका , उपर से पुलिस के उपर राजनीतिक धौंस देने लगा , ढेबरुवा पुलिस ने खनन अधिनियम की धारा 379,411,IPC4/21मे चालान कर दिया है।
पकड़े गये ड्राइवर ने अपना नाम निसार पुत्र सलाम थाना इटवा बताते हुये कहा ट्रक व बालू बढ़नी नगर पंचायत के चेयर मैन पति रामनरेश उपाध्याय निवासी मुड़िला का है, जो हम मुंहचुरवा के बूढ़ी राप्ती नदी से लेकर बढ़नी उनके घर जा रहे थे ।उक्त सम्बन्ध मे ढेबरूवा इंस्पेक्टर रविन्द्रगौतम ने बताया उक्त ट्रक कई बार अबैध बालू खनन् कर चुका है ।
उक्त बरामदगी व चेकिंग मे सब इंस्पेक्टर पीएन सिंह ,का०धर्मेन्द्र यादव, शिवकुमार सरोज आदि रहे ।
बताते चले यहाँ के चरगहवा नदी घोराही नदी ,मुहचुरवा घाट के बूढ़ी राप्ती नदी से अविराम अवैध वालू खनन् रातों दिन जारी है जब कि क्षेत्र के निवासी अपने घरेलू कार्य हेतु दो बोरी बालू के लिय तरस जा रहें हैं ।
इटवा रिपोर्टर के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र से लगायत चौकी जिगना के ग्राम मुड़िलिया में शुक्रवार को एक अवैध बालू से लदी ट्राली को मुखबिर के सूचना पर इटवा पुलिस ने बरामद किया है। इस बरामदगी से खनन माफियाओं में हलचल मची हुई है । समाचार लिखे जाने तक इटवा पुलिस मामले को रफा दफा करने में जुटी हुई है। बरामद ट्राली एक सपा नेता की बताई जाती है।