इटवा पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

November 14, 2020 4:43 PM0 commentsViews: 311
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा , सिद्धार्थ नगर । पुलिस राम अधीक्षक अभिलाष त्रिपाठी के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान  के क्रम में शनिवार सुबह को इटवा पुलिस ने तमंचा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव अपने हमराही सिपाही रंजीत सिंह और ब्रिजेश कुमार कुमार के साथ गश्त से लौट रहे थे

भोर में करीब चार बजे ग्राम मधवापुर के निकट सिकरिया नाले के पास व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर का तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपित कहीं अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जा रहा था। तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गुलाम गौस उर्फ पप्पू बताया, जो इसी थानान्तर्गत पहाड़ापुर गांव का निवासी है।

प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि तमंचे के साथ एक की गिरफ्तारी हुई है। प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply