तहसील दिवस में बैठ कर विधायक ने खुद सुनी जनसमस्याएं

June 7, 2017 12:34 PM0 commentsViews: 458
Share news

एम. आरिफ

itwa

 

इटवा, सिद्धार्थनगर । तहसील दिवस में आमतौर पर प्रशासनिक अधिकारी ही जनता की समस्याओं को सुनते और उनका निस्तारण करते रहे हैं। लेकिन इस तहसील दिवस में अधिकारियों के साथ इटवा विधायक सतीश चंद्र दिवेदी ने भी फरियादियों की समस्याओं को सुना और अफसरों को इनके निस्तारण करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को कुल 60 नई शिकायतें यहां पहुंचीं। 15 मामले को मौके पर निस्तारण किया गया।
शिकायतों में सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग से जुड़े हुए थे। शिकायतों में राजस्व विभाग के 40, पुलिस विभाग के 10, विद्युत विभाग के4, विकास विभाग के2, आपूर्ति विभाग के3 मामले आये। अपर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में चल रहें तहसील दिवस में  15 ही मामलों का निस्तारण हो सका।

इस मौके पर विधायक सतीश चन्द्र द्धिवेदी ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता की समस्याओं को निपटाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि जनता को उपेक्षित करने वाले अफसरों पर पूरी नजर रखती है। अफसरों को अब कार्यसंस्कृति बदलना होगा।

 

Leave a Reply