गये थे मडली मारने, जाल में फंस गया विशाल अजगर

August 13, 2018 11:52 AM0 commentsViews: 829
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मुकामी थाना में मछली मार रहे कुछ लोगों के जाल में एक विशाल अजगर के फस जाने पर हंगामा मच गया। चीख पुखार के बाद पुलिस की मदद से अजगर को काबू में कर उसे वन विभाग के सिपुर्द किया गया। कल दोपहर को घटी इस घटना की बड़ी चर्चा है।

बताया जाता है कि मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के सिकरी नाले पर कुछ लोगों ने मछली पकड़ने के लिए  जाल लगाया था। उस जाल में एक बड़ा सा अजगर सांप फंस गया। जब ग्रामीणों ने जाल निकाला तो उसमें अजगर को फसा देख कर भयभीत हो गये। उन्होंने शोर मचा कर आस पास के ग्रामीणों को इकठ्ठा किया और सौ नम्बर पर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर पुलिस कर्मियों ने मोके पर पहुंच कर ग्रामीण असलम और शाह आलम की मदद से अजगर को पकड़ कर थाने ले आए और वन विभाग को सौंपा।कार्रवाई में कांस्टेबल मिथिलेश सिंह, कांस्टेबल चंद्रकेश  और ड्राइवर अजगर सांप को पकड़कर थाने लाये उसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी और अजगर सांप को उन्हें सौप दिया गया।

 

 

Leave a Reply