बिहारःजगदम्बिका पाल ने किया मोदी और अमित शाह का बचाव, कई भाजपा नेताओं को दी नसीहत

November 10, 2015 6:35 PM0 commentsViews: 212
Share news

नजीर मलिक

jag

भाजपा नेता और सिद्धार्थनगर के सांसद जगदम्बिका पाल ने बिहार में नीतिश की कामयाबी को ध्रुवीकरण की जीत बताते हुए शत्रुघन सिन्हा समेत कई भाजपा नेताओं को फटकार भरी नसीहत भी दी है। उन्होंने बिहार चुनाव की हार की जिम्मेदारी से प्रधानमंत्री को बरी करते हुए भाजपा को सामूहिक जिम्मेदारी से चलने वाली पार्टी बताया है।

मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि बिहार में न भाजपा हारी है न उसकी नीतियां। वहां पर अवसरवादी जातीय वोटों के ध्रुवीकरण के चलते वोट प्रतिशत अधिक होते हुए भी भाजपा को शिकस्त खानी पड़ी।

उन्होंने बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का पूरा बचाव किया और कहा कि बिहार की हार का ठीकरा इन दोनो वरिष्ठ नेताओं के सर फोड़ने वाले, राजनीति का ज्ञान नहीं रखते हैं।

पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सामूहिक चिंतन के बाद राजनीतिक फैसले लिए जाते हैं। सामूहिकता में विश्वास रखने वाली पार्टी की हार की जिमेदारी मात्र दो लोगों पर नहीं डाली जा सकती है।

अंत में सांसद ने भाजपा में लीक से हट कर बयानबाजी करने वालों की भी खबर ली। उन्होंने का कि शत्रुघन सिन्हा और आरके सिंह के गैरजरूरी बयानों से बिहार में नकारात्मक असर गया। इसी तरह केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री के बीफ सम्बंधी बयान का भी नकारात्मक असर गया।

उन्होंने कहा कि इन तीन नेताओं ने पार्टी की छावि खराब की, अपने बयानों से विपक्ष को हमला करने का मौका भी दिया। उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि भाजपा ही इस देश को तरक्की पर ले जायेगी। एक चुनाव में हारने जीतने से उसकी विकास की नीतियों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

Leave a Reply