बढनी में मार्च के पहले पखवारे में होगा आल इंडिया वाली बाल

February 3, 2018 2:47 PM0 commentsViews: 304
Share news

सगीर ए खाकसार

सिद्धार्थ नगर।जगृति स्पोटिंग क्लब के  तत्ववाधान में कई दशकों से होने वाला अखिल भारतीय वालीबाल टूर्नामेंट इस बार मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित होगा, जिसमें देश की नामी गिरामी टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट पुरुष एँ महिला दोनों वर्गों में आयोजित होगा। इसी बैठक में राजू शाही दूसरी बार क्लब के अध्यक्ष चुने गये हैं।

गत दिवस जागृति स्पोर्टिंग क्लब बढ़नी की बैठक में राजकुमार सिंह उर्फ राजू शाही दूसरी बार सर्वसम्मत से क्लब के अध्यक्ष चुने गए हैं ।टाउन के  अमर स्कूल में सम्पन्न हुई बैठक में क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष महबूब आलम खान ने की। आगामी मार्च के पहले पखवारे में अखिल भारतीय महिला एवं पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता कराने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में कोषाध्यक्ष अब्दुल कय्यूम ने क्लब के आय ब्यय का विस्तृत ब्यौराभी प्रस्तुत किया।जिसे निज़ाम अहमद ने पढ़कर सुनाया।बैठक में ओमकार गुप्ता, मास्टर करम हुसैन इदरीसी,मोहम्मद इब्राहिम बाबा, शाकिर अली, जुग्गी राम राही, अजय गुप्ता,शकील शाह,जावेद अहमद,विनय शर्मा,मुजीबुल्लाह खान,जमील शाही, अलीमुद्दीन, मयंक सिंह, निज़ाम अहमद, और सगीर ए खाकसार आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply