जिला कारागार में बंदियों को सिलाई प्रशिक्षण, पहले चरण में 26 मशीन वितरित- सचिन वर्मा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जेल अधीक्षक सचिन वर्मा की अध्यक्षता में SBIRSETI संस्था के सहयोग से जिला कारागार में सिलाई मशीन का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रथम चरण चयनित 22 पुरुष तथा 4 महिला बंदियों को सिलाई मशीन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बंदियों को कौशल प्रधान कर उनके पुनर्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में मदद करना है। प्रशिक्षण के दौरान बंदियों को कपड़ों की सिलाई परिधान डिजाइन और मशीन संचालन, कढ़ाई, धागों एवं मापन की विधि बताई जाएगी, प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने पर संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
उक्त जानकारी जेल अधीक्षक सचिन वर्मा ने देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बंदियों को नई शुरुआत देने का एक प्रयास है। जिससे भविष्य में उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करने में सहायता मिल सके। इससे बंदियों को समाज में स्वीकार्यता और समर्थन का संदेश मिलेगा। इस अवसर पर उपकारापाल अजीत चंद, प्रभारी अभिषेक पांडे, प्रशिक्षक रामराज मिश्रा, आलोक सिंह, पवन कुमार, सोनू कुमार यादव, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।