उड़वलिया के उर्स में उमड़ा जायरीनों का सैलाब, हुई चादरपोशी

January 6, 2017 1:23 PM0 commentsViews: 698
Share news

एम. आरिफudwaliya

इटवा,  सिद्धार्थनगर :  मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के उड़वलिया स्थित दरिया शाह बाबा  के उर्स पाक में शिरकत करने के लिए जनपद सहित आसपास के जनपदों व पड़ोसी मुल्क नेपाल के कोने कोने से आये जायरीनों का सैलाब उमड़ा हुआ है।  इस मौके पर जायरीनों के हुजूम ने चादरपोशी एंव मिन्नतें मांगने के साथ नारे बुलंद करते हुए कलमा पढ़ा। इस मौके पर अरकाने दारुल उलूम हुसैनिया में  दो दिवसीय जलसे का अयोजन भी किया गया।

इस दौरान मजार को सजाया गया था. साथ ही मेले का अयोजन किया गया था. मालूम हो कि ये उड़वलिया बाबा अपने-जमाने के नेक एंव आलिम थे। उन्होने ने  लोगों को  दीनी शिक्षा देकर नेक इनसान बनाने का काम किया था। वे हमेशा समाज के हित में काम करते रहे। मेले के सुरझा के लिये भारी मात्रा मे फोर्स पूरी उपस्थित रही।

इस मौके पर  मैनेजर मुनव्वर हुसैन , प्रबंधक मो.चौधरी , गुड्डू चौधरी, लल्लाभाई, मो रहीश शाह, जमाल चौधरी, खालिद चौधरी, मो आजम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply