अपना घर के बुजुर्गों का चेकअप कर दी गईं दवाएं, जूतेे मोजे भी वितरित किए गये

January 14, 2021 12:27 PM0 commentsViews: 330
Share news

जमात-ए-इस्लामी का शिविर

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जमाते इस्लामिक हिंद यूपी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम अपना घर वृद्ध आश्रम पुराना नौगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर में  आयोजित किया गया, जिसमें आश्रय पाये हुए समस्त वृद्धजनों के स्वास्थ्य के लिए कैंप लगाकर उनका चेकअप करने के साथ आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। इसके अलावा ठंड को देखते हुए संस्था द्धारा समस्त बुजुर्गो को जूते, मोजे का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर आयजित कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष मौलाना उबैदुल्लाह फैजी जी ने कहा कि माता-पिता की देखभाल करना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है  और यह मैं कोई  दिखावे के लिए नहीं कर रहा हूं  मैं चाहता हूं कि बुजुर्गों की सेवा माता पिता की सेवा खुदा एवं ईश्वर की सेवा है इस नाते कर रहा हूं  और जितना भी हो सकेगा हमसे हमेशा मैं बीच में आता रहूंगा और आप लोगों की सेवा सहयोग करता रहूंगा।

 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्दुल मोहित अब्दुल हन्नान मौलाना अजहरूद्दीन नसीम अहमद भगवती प्रसाद दुबे अब्दुल अव्वल नदवी अब्दुल अलीम  असद अहमद अहमद हुसैन एवं पूरी टीम प्रबंधक सिद्धार्थ गौतम एवं समस्त बुजुर्ग माता-पिता एवं समस्त स्टाफ लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply