जमीयत की कान्फ्रेंस 24 को लखनऊ में, इत्तहाद पर होगी चर्चा

April 20, 2016 9:13 AM0 commentsViews: 442
Share news

हमीद खान

sunni

इटवा, सिद्धार्थनगर। जमीयत अहले हदीस पश्चिमी यूपी की ओर से रामाधीन उत्सव भवन लखनऊ में 24 अप्रैल को इत्तहादे मिल्लत व फलाह इंसानियत के उनवान से एक रोजा कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें इत्तहाद पर लंबी चर्चा की जायेगी।

इसकी जानकारी कान्फ्रेंस के संयोजक मौलाना अब्दुल मन्नान सल्फी ने कपिलवस्तु पोस्ट से बातचीत में दी। मौलाना ने बताया कि इस कान्फ्रेंस में तरह तरह के मौजूं पर के अनावीन पर उलमाऐ कराम और मुस्लिम विद्धान अपने विचार रखेंगे।

मौलाना ने आगे बताया कि मिल्ली इत्तेहाद आलमी पैमाना पर खास कर के भारत के मौजूदा हालात के तनाजुर में बेहद जरूरी है। इस लिए हमें अपने इखतेलाफात को नजर अदंाज करके इत्तेहाद की राह तलाश करनी चाहिए, जहां इत्तेहाद मुमकिन है।

कान्फ्रेंस की अध्यक्षता शैखुल हदीस अल्लामा ओबैदुल्लाह रहमानी मोबारकपूरी के साहबजादे मौलाना अब्दुल रहमान मोबारकपुरी करेंगे। जब कि कान्फ्रेंस के मख्य अतिथि मरकजी जमीअत अहले हदीस हिन्द के नाजिम मौलाना असगर अली इमाम मेंहदी सल्फी शिरकत करेंगे।
,

Leave a Reply