जमील सिद्दीकी ने दर्जन भर गांवों का किया दौरा, कहा- समाजवादी शासन में सबको मिलेगा न्याय
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। वरिष्ठ सपा नेता/पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जमील सिद्दीकी ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गावों का दौरा कर बाढ़ पीड़ित जनता से मुलाकात कर लोगों का हाल जाना और बाइस में जनता से साइकिल का समर्थन प्राप्त करते हुए जनता को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
विधानसभा सभा क्षेत्र के पकड़ी, बभनी, बनगवा, डबरा, खेतवल मिश्र, जुड़िकुइय्यां, जोगीबारी, नगपरी, नगपरा, पिपरहवा, मझवन आदि गावों के दौरे के समय सपा नेता सिद्दीकी से ग्रामीणों ने राहत वितरण न होने की शिकायत की। दुलारे ने बताया कि कई प्रभावशाली लोग सरकारी राहत साग्री ढटक ले गये तथा अनेक जरूरतमंद उससे वंचित रहे। नगपरा के लोगों ने कहा कि नदी के पेट में बसे गांव में प्रशान ने गरीबों को यथोचित राहत नहीं दी।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्यरूप से युवा नेता संजीव जैसवाल ,वकार मोइज खान,हैदर अली, रिजवान खान, कमल किशोर, दुर्गेश यादव, बबलू सिंह, जरूर मौलाना, सय्यद भाई, अफरोज आलम, कृष्ण यादव, गोपाल यादव, पंकज निगम, धीरज गुप्ता, राकेश मौर्य आदि मौजूद रहे।