प्रतीक राय ने जमाेहना में किया वालीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया , सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील के जमोहना में आयोजित तीन दिवसीय वालीवाल टूर्नामेंट का उदघाटन जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष युवा सपा नेता प्रतीक राय ने किया। इस टूर्नामेंट में जिले की इटवा,अमरडोभा, बकुसम्ही सहित गोरखपुर,ब आजमगढ़ के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता 3 दिन चलेगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रतीक राय ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनो के होने से अपने बीच में छुपे खेल की प्रतिभाओं का पता चलता है। यही नौजवान खिलाड़ी आगे चलकर देश और दुनियां में अपने गाँव और क्षेत्र का नाम रोशन करते है।
मुख्य अतिथि राय ने जहां खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तो वहीं आयोंजन समिति के लोगों को भी इस आयोजन के लिए धन्यवाद कहा। इस दौरान आयोजन समिति के अहमद अली,अनूप सिंह, अरमान खान,समीर चौधरी, हिफजुर्रहमान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।