दुर्गापूजाः फलाहार कार्यक्रम में जिले भर के, अफसरों, वरिष्ठ नेताओं की शिरकत
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। उपनगर शोहरतगढ़ में स्थिति श्रीरामजानकी मंन्दिर प्रांगण में विशाल फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ जनप्रतिनिधि व आयोध्या से साधु सन्त पधारे। अयोध्या से आये हुए साधु सन्तों ने अपनी अमृतवाणी से आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिन्दन के साथ सबको साधुवाद दिया। विदित हो कि यह कार्यक्रम पांच वर्ष से चला आ रहा है जिसकी अगुवाई हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व वर्तमान डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह तथा हियुवा देवी पाटन मण्डल प्रभारी सुभाष द्वारा की जाती रही।
इसके साथ ही डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने नगर पंचायत के हृदयस्थल राजजानकी में आयोजित शारदीय नवरात्रि में फलाहार कार्यक्रम में आये हुए सभी आंगन्तुकों को स्वागत किया और कहा कि फलाहार कार्यक्रम से समरसता की भावना होती है। पहली बार विधायक नही अपीतु अयोध्या से हनुमानगढ़ी के महन्थ जी पधारे हैं। कभी जिस जिले में पार्टी के मुख्यमंत्री तक नही आते योगी जी की सरकार बनने के बाद एक बार नहीं बल्कि सिद्धार्थनगर में 5 बार आये और योजनाओं की सौगात दी। यह प्रदेश का सुशासन ही है कि डेढ़ साल में कोई अनहोनी या दंगा नही होने पाया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक के नेता और शोहरतगढ़ राजपरिवार के सदस्य राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन जनता को धार्मिक अत्मबल प्रदान करते हैं, साथ ही नैतिकता की सीख भी देते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास और धर्म की पताका आनबान से एक साथ लहरा रही है।
कार्यक्रम में विधायक चौधरी अमर सिंह, कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही, हनुमानगढ़ी महंथ बलराम दास जी, बृजमोहन दास, समाज सेवी राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह व उनके सुपुत्र धनुर्धर प्रताप सिंह, जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मबीर सिंह ने अभी फलाहार कार्यक्रम के दौरान अपन बात कही और सुरक्षा व समृद्धि का भरोसा दिलाया। संचालन हियुवा नेता सुभाष गुप्ता ने किया।
उक्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल, नगर अध्यक्ष बबिता कसौधन, जोगिया ब्लाक प्रमुख कौशलेंद्र त्रिपाठी, मोदी मिशन 2019 नेता रामाकांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार अरविन्द कुमार के साथ सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, दीनानाथ अग्रहरि, अंचल अग्रवाल, संजय कसौधन, डब्लू अग्रहरि, महेश निगम, महेश कसौधन, राजेश कसौधन, उमाकान्त गुप्ता, आदि उपस्थिति रहें। थाना इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा मय फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहें।
‘