कर्मचार नेता जयगोविंद यादव चार माह से वेतन विहीन, दस दिन बाद एक्सियन का घेराव
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष व लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड में रोलर चालक पद पर तैनात जय गोविंद यादव का पिछले चार माह से वेतन रूका हुआ है। एक्सियन ने एआर संबधित दो कारण बतायें हैं। मगर इनके संगठन ने दस दिन के भीतर वेतन भुगतान न होने की दशा में संबधित अधिकारी का घेराव करने की चेतावनी दी है।
महासंघ के महामंत्री ने जारी चिटठी में लिखा है कि जिन दो विंदुओं पर एक्सियन द्वारा वेतन भुगतान का कारण व विन्दु बताया गया है उसमें कोई सच्चाई नहीं है, एक दम झूठा है। जय गोविंद यादव ने अपना एआर समय से जमा कर दिया था।
यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रणजीत यादव ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जय गोविंद यादव का चार माह का बकाया वेतन अविलम्ब भुगतान नहीं किया गया तो दस दिन के बाद संगठन द्वारा कार्यवाही करते हुए आपके कार्यालय एवं आपका घेराव कभी भी किसी भी समय किया जा सकता है। जिसकी सारी जिम्मेदारी आपकी होगी।