महिला वार्ड के आपरेशन थियेटर की खामियों पर बिफरी सीएमओ
संजीव श्रीवास्तव
जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर स्थित महिला वार्ड के आपरेशन थियेटर में फैली अव्यवस्था पर सीएमओ डा. अनीता सिंह ने महिला सीएमएस डा. रुचिस्मृति पांडेय को जमकर लताड़ा और कहा कि अगर पन्द्रह दिन के भीतर खामियां दूर नहीं हुई, तो इसके बारें में शासन को लिखा जायेगा।
सीएमओ डा. अनीता सिंह ने शनिवार को लगभग दस बजे प्रसूति गृह संकाय पहुंची। उस वक्त वार्ड में महिला सीएमएस डा. रुचिस्मृति पांडेय भी मौजूद थी। सीएमओ ने वार्ड में भर्ती मरीजों से दवा आदि के बारें में जानकारी ली। मरीजों ने दवा को लेकर जो शिकायतें की, उसे सुनकर सीएमओ को माथा ठनक गया। वार्ड में मौजूद मरीजों के बेडों पर चाद और तकिया न होने पर भी सीएमओ ने आक्रोश जताया।
इसके बाद सीएमओ आपरेशन थिएटर पहंुची। जहां पर गंदगी, उपकरणों के रख-रखाव की दशा देखकर सीएमओ की नाराजगी बढ़ गयी। उन्होंने सीएमएस डा. पांडेय को खूब फटकारा और कहा कि इन खामियों को अगर पन्द्रह दिन के भीतर नहीं दूर किया गया, तो वह इसके बारें में शासन को अवगत करा देगी।
सीएमओ डा. अनीता सिंह का तेवर देख जिला अस्पताल में हड़कम्प मच गया। आनन- फानन में जिला अस्पताल में तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास शुरु कर दिया गया। इससे मरीजों को काफी राहत महसूस कर रहे हैं।